आइये पढ़ते है क्यों जॉइन करना है और जॉइन करने के बाद भारतीय युवा संगठन क्या-क्या कार्य करती है.
भारतीय युवा संगठन भारत के महिला एवं मानव अधिकारों, घरेलू हिंसा दहेज विरोधी, भेदभाव, उत्पीड़न, बाल श्रम, धोखाधड़ी, अत्याचार, असभ्य टिप्पणी, गरीब बच्चों की मदद करना, बुजुर्ग आदमी और महिलाओं को मदद करना, गरीब बच्ची की शादी, गरीब लोगों की इलाज, शिक्षा, एचआईवी बच्चे, संकट में महिलाएं, मानसिक रूप से विकलांग के लिये ,कार्य करती है.
भविष्य की योजना.अनाथालय,अस्पताल, स्कूल, पुस्तकालय, अगर आप इन सभी बातों से सहमत है तो आइये हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर देश से और अपने समाज से इन मामलों को दूर करने की कोशिश करें और एक स्वस्थ्य और स्वच्छ भारत बनायें ।